दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध की प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं की जाएगी : कैबिनेट प्रवक्ता - burqua ban in sri lanka

श्रीलंका में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की योजना पर श्रीलंका की कैबिनेट के प्रवक्ता केहेलिया रामबुकवेला ने कहा कि इस प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

burqua
burqua

By

Published : Mar 16, 2021, 5:02 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका सरकार बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं करेगी और इस मामले पर सर्वसम्मति बनने के बाद ही फैसला किया जाएगा.

श्रीलंका की कैबिनेट के प्रवक्ता ने यह बयान दिया.

इससे पहले श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त साद खट्टक ने बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने की योजना की आलोचना करते हुए कहा था कि सुरक्षा के नाम पर इस तरह के विभाजनकारी कदम न केवल मुसलमानों की भावनाओं को आहत करेंगे, बल्कि द्वीप राष्ट्र में अल्पसंख्यकों के मौलिक मानवाधिकारों के बारे में व्यापक आशंकाओं को भी मजबूत करेंगे.

श्रीलंका की कैबिनेट ने अपनी साप्ताहिक बैठक में नकाब या बुर्के पर प्रतिबंध लगाने के मामले पर विचार नहीं किया.

कैबिनेट के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ मंत्री केहेलिया रामबुकवेला ने कहा, यह विचार-विमर्श करने और सर्वसम्मति बनने के बाद ही किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध लगाने की प्रक्रिया में जल्दबाजी नहीं करेगी.

मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श के संदर्भ में खुफिया आकलन के आधार पर फैसला किया जाएगा.

श्रीलंका के जन सुरक्षा मंत्री शरत वीरसेकरा ने सप्ताहांत में कहा था कि उन्होंने नकाब पर प्रतिबंध के प्रस्ताव वाले कैबिनेट के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं. इस दस्तावेज को सोमवार की बैठक में पेश किया जाना था.

पढ़ें :-'श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध का प्रस्ताव विभाजनकारी, आहत होंगी भावनाएं'

वीरसेकरा ने कहा था कि बुर्का राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है.

श्रीलंका में 2019 में ईस्टर रविवार के दिन चर्च और होटलों में हुए बम हमलों के बाद बुर्का पहनने पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी. इन हमलों में 260 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.

श्रीलंका की आबादी करीब दो करोड़ 20 लाख है, जिनमें से मुस्लिमों की आबादी करीब नौ प्रतिशत, जातीय तमिलों की 12 फीसदी और बौद्ध अनुयायियों की 70 प्रतिशत से अधिक आबादी है. ईसाइयों की आबादी लगभग सात प्रतिशत है. तमिलों में ज्यादातर हिंदू हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details