कोलंबो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ वार्ता करने के लिए श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे (Basil Rajapaksa) भारत की यात्रा करेंगे. विदेश मंत्री जी एल पीयरिस ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी.
पीयरिस ने संवाददाताओं से कहा कि राजपक्षे अगले कुछ दिनों में भारत की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के यात्रा कार्यक्रम को निर्धारित करने के लिए यहां भारतीय उच्चायोग के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है.
श्रीलंका की ईंधन की खरीद के भुगतान के लिए भारत से ऋण सहायता की बातचीत की कोलंबो द्वारा मांग किये जाने के मद्देनजर वित्त मंत्री राजपक्षे की यह यात्रा खासा मायने रखती है.