कोलंबो : श्रीलंका में संसदीय चुनाव पांच अगस्त को होने जा रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते तीन महीने की देरी के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों ने चुनाव के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
आयोग के अध्यक्ष महिंद्रा देशप्रिया ने अपने एक बयान में कहा कि हम कोरोना वायरस के चलते चुनाव नहीं करा सके. 20 जून को होने वाले संसदीय आम चुनाव अब पांच अगस्त को होंगे.
उन्होंने कहा कि यह निर्णय परिषद के सभी तीन सदस्यों ने सर्वसम्मति से लिया. राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने नवंबर 2019 के राष्ट्रपति चुनाव में अपनी शानदार जीत के बाद मार्च में संसद भंग कर दी थी. इसके बाद चुनाव 25 अप्रैल को निर्धारित किए गए थे.