कोलंबो: श्रीलंका के पूर्वी प्रांत में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया. इस घटना में छह बच्चों समेत 15 की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी है.
इस संबंध में पुलिस प्रवक्ता ने कहा, 'हमने कुल 15 शव बरामद किए हैं. जिनमें छह पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे हैं. इसके अलावा आत्मघाती हमले में कम से कम चार संदिग्ध मारे गए और तीन घायल हुए हैं.'
बता दें, गत रात सुरक्षा परिषद की बैठक हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि आतंकवादियों पर कार्रवाई के लिए तलाशी अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक उसका पूरी तरह से खात्मा ना हो जाए.