दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इस देश ने दूसरी खुराक के तौर पर फाइजर के टीके काे दी मंजूरी - Fiber Vaccine Latest News

श्रीलंका में अधिकारी उन कुछ लोगों को फाइजर के टीके की दूसरी खुराक लगा रहे हैं जिन्हें इस साल के शुरू में एक्ट्राजेनेका के टीके की पहली खुराक दी गई थी.

इस देश
इस देश

By

Published : Jul 7, 2021, 3:40 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका ( Sri Lanka) को सोमवार को फाइजर (Pfizer) के टीके की 26,000 खुराकों की पहली खेप मिली है. उसे इस साल 50 लाख खुराकें मिलनी हैं और ये खुराकें उसका हिस्सा हैं. उसने बुधवार को राजधानी कोलंबो के 55 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाना शुरू कर दिया.

दो अलग-अलग टीको को मिलाने के बाद उसकी प्रभावकारिता पर अब भी अध्ययन चल रहा है लेकिन श्रीलंका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक्ट्राजेनेका के टीके की कमी के चलते इसे मंजूरी दे दी. श्रीलंका में एक्ट्राजेनेका के टीके की खुराकें खत्म होने से पहले 3,84,000 लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है जबकि 5,40,000 लोगों का आंशिक टीकाकरण हुआ है.

फार्मास्यूटिकल विभाग (pharmaceutical department) का जिम्मा संभालने वाले राज्य मंत्री चन्ना जयसुमना ने कहा कि टीके की दूसरी खुराक के तौर पर फाइजर का टीका लगवाना वैकल्पिक है और एक्सट्राजेनेका टीके की खेप इस महीने मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें :श्रीलंका में पहली बार कोरोना के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के मामले आए

श्रीलंका ने कोविड रोधी टीकाकरण के लिए सिनोफार्म और रूसी टीके स्पूतनिक वी का भी इस्तेमाल किया है. श्रीलंका में अप्रैल से कोरोना वायरस के मामलों और मौतों में तेज वृद्धि हुई है. देश में कुल मामले 2,66,499 हैं जबकि 3268 लोगों की मौत हो चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details