दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका में विदेशी मुद्रा भंडार का गंभीर संकट : वित्त मंत्री

श्रीलंका गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहा है. श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने मंगलवार को संसद को यह जानकारी दी. बता दें, श्रीलंका काफी हद तक पर्यटन और चाय के निर्यात पर निर्भर है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे
वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे

By

Published : Sep 8, 2021, 1:33 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहा है. श्रीलंका के वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने मंगलवार को संसद को यह जानकारी दी.

बासिल राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के छोटे भाई हैं.

श्रीलंका काफी हद तक पर्यटन और चाय के निर्यात पर निर्भर है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.

राजपक्षे ने कहा कि बाहरी संकट के अलावा घरेलू मोर्चे पर भी संकट है. देश का राजस्व घट रहा है जबकि खर्च लगातार बढ़ रहा है.

वित्त मंत्री ने कहा, हमारा देश गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहा है. केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि देश का शुद्ध विदेशी मुद्रा भंडार शून्य के पास है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से इस साल सरकार का राजस्व अनुमान से 1,500 से 1,600 अरब रुपये घट गया है.

पढ़ें :विदेशी मुद्रा भंडार 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर पर

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पयर्टन और चाय जैसी फसलों के निर्यात पर निर्भर करती है। महामारी की वजह से लागू यात्रा अंकुशों ने देश के पर्यटन क्षेत्र को बुरी तरह प्रभावित किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details