दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका में 21 सितंबर तक बढ़ा लॉकडाउन - Sri Lanka lockdown

श्रीलंकाई अधिकारियों ने शुक्रवार को देशव्यापी क्वारंटाइन कर्फ्यू को 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया, जिसका उद्देश्य कोविड-19 को और अधिक फैलने से रोकना है.

lockdown
lockdown

By

Published : Sep 10, 2021, 8:38 PM IST

कोलंबो : श्रीलंका ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन को 21 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया.

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे की अध्यक्षता में कोविड कार्यबल की बैठक के दौरान लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

कर्फ्यू 21 सितंबर सुबह चार बजे तक अब प्रभावी रहेगा. यह 20 अगस्त से ही लागू है. स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेल्ला ने ट्वीट में कहा, ' मामलों में लगातार गिरावट के बाद हमें विश्वास है कि श्रीलंका एक बार फिर बिना जोखिम के गतिविधियों को खोलने में सक्षम होगा.'

पढ़ें :-कोविड-19 : श्रीलंका ने अंतर प्रांतीय यात्रा पर लगी रोक हटाई

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि देश में कुल 2.1 करोड़ की आबादी में से एक करोड़ से ज्यादा को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक दी गई है. देश में बृहस्पतिवार तक संक्रमण से 10,800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. वहीं अब तक संक्रमण के 477,636 मामले सामने आए हैं और देश अप्रैल से महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details