कोलंबो : श्रीलंका ने वर्ष 2019 में ईस्टर रविवार के दिन गिरिजाघरों और होटलों में किए गए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में 25 संदिग्धों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है जिनपर कुल 23,270 आरोप लगाए गए हैं. यह जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने बुधवार को दी. इस हमले में 269 लोगों की मौत हो गई थी.
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक आरोपपत्र मंगलवार को आतंकवाद रोधी कानून के तहत दाखिल किए गए जिनमें हत्या की साजिश रचने, हमले में सहायता करने और उकसाने, हथियार और गोलाबारूद एकत्र करने और हत्या करने की कोशिश जैसे आरोप लगाए गए हैं.
बयान में कहा गया कि अटॉर्नी जनरल ने मुख्य न्यायाधीश से मामले की सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय में तीन सदस्यीय विशेष पीठ गठित करने का अनुरोध किया है ताकि मामले की तेजी से सुनवाई हो सके.