कोलंबो: श्रीलंका के रक्षा सचिव हेमसिरी फर्नांडो ने ईस्टर बम धमाकों को रोकने में अपनी नाकामी को लेकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होनें राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा.
इस बीच हमलों की जांच के सिलसिले में अधिकारियों ने छह संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर दी हैं, जिनमें तीन तस्वीरें महिलाओं की हैं.
पुलिस ने अपनी जांच तेज करते हुए 16 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 76 लोगों को हिरासत में लिया है.गिरफ्तार किए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है.