दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका ने ISIS से जुड़े स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया - चर्च अटैक

श्रीलंका में हुए हमलों के मद्देनजर स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और ISIS से जुड़े एक अन्य समूह पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 27, 2019, 11:47 PM IST

कोलंबो: श्रीलंका ने शनिवार को स्थानीय इस्लामी चरमपंथी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) और ISIS से जुड़े एक अन्य समूह पर प्रतिबंध लगा दिया.

ISIS ने ईस्टर संडे को हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली है. इन हमलों में 253 लोगों की मौत हो गयी थी और सैंकड़ों लोग घायल हो गए थे.

एनटीजे का नेता जहरान हाशिम हमलों का मुख्य साजिशकर्ता था तथा एक आत्मघाती हमले में वह खुद मारा गया था.

एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने अपनी आपात शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एनटीजे तथा जमाती मिलथु इब्राहीम पर प्रतिबंध लगा दिया.

बयान में कहा गया है कि इन दोनों संगठनों की सभी चल और अचल संपत्ति जब्त की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details