कोलंबो :नौसेना के पूर्व कमांडर एडमिरल जयनाथ कोलंबेज श्रीलंका के शीर्ष राजनयिक पद धारण करने वाले पहले गैर-विदेश सेवा के अधिकारी बन गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को कोलंबेज की नियुक्ति से कुछ दिनों पहले नए मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की है. साथ ही राष्ट्रपति राजपक्षे ने प्रमुख रक्षा मंत्रालय को अपने पास बरकरार रखा है.
62 वर्षीय कोलंबेज विदेश सेवा अधिकारी रविनाथ आर्यसिंह की जगह लेंगे. उन्होंने 2012 से 2014 के बीच श्रीलंकाई नौसेना का नेतृत्व किया और पिछले साल नवंबर से वह राष्ट्रपति राजपक्षे के विदेश मामलों के सलाहकार हैं.