दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रत्यपर्ण बिल के खिलाफ हो रहे लगातार प्रदर्शन से हांगकांग की अर्थव्यवस्था मंदी में फंसी - protest in china

चीन में प्रत्यपर्ण बिल के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हो रहे है. इस कारण से हांगकांग की अर्थव्यवस्था में मंदी में फंस गई है. अधिकारियों का मानना है कि बाहरी तत्वों का वजह से अर्थव्यवस्था मंदी में फंसी है.पढ़ें पूरी खबर....

प्रदर्शन करते लोग (सौ.आईएएनएस)

By

Published : Aug 10, 2019, 8:10 AM IST

बीजिंगः हांगकांग में लगातार प्रदर्शन की वजह से यहां की अर्थव्यवस्था मंदी में फंस गई है. स्थानीय सरकार के वाणिज्य व आर्थिक विकास ब्यूरो के प्रधान छो थंह्गा ने कहा कि इस वर्ष के पूर्वार्ध में हांगकांग की अर्थव्यवस्था बाहरी तत्वों की वजह से मंदी में फंस गई.

उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि समाज में विवादों को बंद करके वातावरण को शिथिल किया जा सकेगा, और जल्द ही आर्थिक मामले का समाधान किया जा सकेगा. परिवहन व आवास ब्यूरो के प्रधान छन फान ने कहा कि आशा है हांगकांग का समाज मतभेदों को छोड़कर हिंसा को नकार देगा.

पढ़ेंःचीन: विवादास्पद प्रत्यर्पण बिल को लेकर प्रदर्शन

छो थंह्गा के अनुसार इस वर्ष के पूर्वार्ध में चीन-अमेरिका व्यापारिक संघर्ष समेत बाहरी तत्वों की वजह से हांगकांग के सभी आर्थिक आंकड़ों में 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी. उनमें हांगकांग के सकल उत्पादन मूल्य, आयात व निर्यात व्यापार, माल व्यापार आदि शामिल हुए हैं. जून में हांगकांग की होटल बुकिंग दर में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

गौतरलब है कि शुक्रवार को हजारों प्रदर्शकारियों ने हांगकांग एअरपोर्ट पर प्रदर्शन किए थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एअरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details