दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

न्‍यूजीलैंड : संसद में स्‍पीकर ने बेबी को पिलाया दूध, दुनियाभर में हो रही तारीफ - न्‍यूजीलैंड संसद में बेबी

न्‍यूजीलैंड की संसद में एक ऐसा वाक्या हुआ, जिसने हर किसी का दिल छु लिया है. दरअसल, यहां एक पुरुष सांसद अपने नन्हें बेबी को लेकर संसद पहुंच गए. बच्चे के रोने पर सदन के स्पीकर ने बेबी को गोद में उठा लिया और बोतल से उसे दुध पिलाने लगे. पढ़ें पूरी खबर...

सदन में स्‍पीकर ने बेबी को पिलाया दूध

By

Published : Aug 22, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:45 PM IST

वेलिंग्टन: न्‍यूजीलैंड के एक पुरुष सांसद पितृत्‍व अवकाश के बाद संसद पहुंचे. खास बात ये है कि वह अपने बेबी के साथ यहां आए और सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा लिया. इतना ही नहीं बेबी के रोने पर स्पीकर ने बच्चे को गोद में उठाकर बोतल से दुध भी पिलाया.

दरअसल, न्‍यूजीलैंड संसद में पितृत्‍व अवकाश के बाद सांसद टमाते कॉफे (Tamattey Coffey) अपने बच्‍चे को लेकर सदन में पहुंच गए.

इस दौरान उन्होंने नियमपूर्वक सदन की कार्यवाही में हिस्‍सा लिया. लेकिन जब वह बोल रहे थे, तब उनका बेबी रोने लगा. इसके बाद संसद के स्‍पीकर ट्रेवर मलार्ड (Trevor Mallard) ने उनके बच्चे को अपनी गोद में उठा लिया और नन्हें बेबी को बोतल से दूध पिलाने लगे.

आपको बता दें, इस बात की शुरूआत सबसे पहले न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन ने की थी, जब वह पिछले साल संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा में अपने बेबी को लेकर पहुंच गईं थी.

पढ़ें:हांगकांग में लाखों लोग प्रदर्शन रैली में हुए शामिल

इस बात की जानकारी संसद अध्‍यक्ष ट्रेवर मलार्ड (Trevor Mallard) ने ट्वीट कर लोगों के साथ शेयर की. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सांसद टमाते कॉफे (Tamattey Coffey) को उनके पिता बनने पर बधाई दी.

@SpeakerTrevor द्वारा किया गया ट्वीट

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'सामान्‍य तौर पर स्‍पीकर की कुर्सी पर केवल अध्‍यक्ष का अधिकार होता है लेकिन आज एक VIP ने मेरी कुर्सी शेयर की. टमाते कॉफे आपको पिता बनने पर बधाई.'

आपको बता दें, संसद के स्‍पीकर ट्रेवर मलार्ड (Trevor Mallard) द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर को अब तक सैंकड़ों लाइक मिल चुके हैं और दुनियाभर के लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details