दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

चीन की सहायता से पाकिस्तान भी तैयार करेगा अपना पहला अंतरिक्ष यात्री - पाकिस्तान

पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा में कहा है कि वह चीन के उपग्रह प्रक्षेपण सुविधाओं का उपयोग करके 2022 में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा. पाकिस्तान की क्या है योजना, जानें पूरी खबर.

फवाद चौधरी फाइल फोटो

By

Published : Jul 25, 2019, 7:44 PM IST

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने गुरुवार को घोषणा में कहा है कि वह चीन के उपग्रह प्रक्षेपण सुविधाओं का उपयोग करके 2022 में पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा.

पाकिस्तान ने यह घोषणा उस समय की है, जब भारत ने चंद्र अभियान चंद्रयान -2 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है.

विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि अंतरिक्ष मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री प्रक्रिया फरवरी 2020 से शुरू होगी.

चौधरी ने एक ट्वीट में कहा कि यह पाकिस्तान के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष यात्री की चयन प्रक्रिया 2020 से शुरू होगी.इसके लिए हमने 50 लोगों का चयन किया है.हम अतंरिक्ष यात्री को 2022 में भेजेंगे. यह हमारे देश का सबसे बड़ा अन्तरिक्ष कार्यक्रम होगा.

फवाद चौधरी ट्वीट

चौधरी ने कहा अंतरिक्ष यात्री का चयन करने के लिए पाकिस्तान की वायु सेना मुख्य भूमिका निभाएगी.

पढे़-ट्रंप के प्रस्ताव पर भारत के रूख पर पाक पीएम हैरान

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायु सेना चयन प्रक्रिया की संरक्षक होगी. विश्व स्तर के पायलटों को अंतरिक्ष मिशन के लिए चुना जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम 50 पायलटों को सिलेक्ट किया जाएगा. इसके बाद 25 सेिलेक्ट होंगे दस पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा और अंततः एक पायलट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details