सियोल : दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल मई में अपना कार्यकाल खत्म होने तक वार्ता के लिए उत्तर कोरिया के साथ शांति को बढ़ावा देने का प्रयास करते रहेंगे. उनकी यह टिप्पणी तब आयी है, जब उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने के साथ ही तनाव बढ़ा दिया है.
उत्तर कोरिया ने उसके प्रति शत्रुपूर्ण नीति (hostile policy) रखने के लिए अमेरिका और दक्षिण कोरिया (US and South Korea) की आलोचना भी की. संसद में अपने अंतिम नीति भाषण में राष्ट्रपति मून जेइ इन (President Moon Jae-in) ने कहा कि वह वार्ता और कूटनीति के जरिए कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति तथा समृद्धि की नई व्यवस्था स्थापित करने में मदद करने के लिए अंत तक प्रयास करते रहेंगे.
पढ़ें :US का उत्तर कोरिया से अपील, मिसाइल परीक्षण रोकें और वार्ता करें शुरू