दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

भारत की मदद के लिए चिकित्सकीय सामग्री भेजेगा दक्षिण कोरिया - दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारी

दक्षिण कोरिया ने भारत की मदद के लिए चिकित्सकीय सामग्री भेजने की बात कही है. हालांकि दक्षिण कोरिया की तरफ से कितनी राहत सामग्री भेजी जायेगी, इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है.

चिकित्सकीय सामग्री
चिकित्सकीय सामग्री

By

Published : Apr 28, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 3:55 PM IST

सियोल :दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल होने वाली किट और अन्य चिकित्सकीय सामग्री की आपूर्ति करेगा. दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से प्रसार के लिहाज से भारत सबसे बुरी तरह प्रभावित है.

दक्षिण कोरिया के दूतावास ने कहा है कि कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में कोरियाई सरकार भारत के साथ निकट सहयोग जारी रखेग, जो हमारा विशेष रणनीतिक साझेदार है.

दूतावास ने कहा कि कोरोना महामारी का सामना करने में लोगों की जान बचाने के लिए भारत को तत्काल चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए कोरियाई सरकार का ऑक्सीजन जैसी आवश्यकता में विशिष्ट चिकित्सा वस्तुओं के संबंध में भारतीय पक्ष के साथ बातचीत चल रही है.

इससे पहले दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारी यून ताएहो ने बुधवार को कहा कि सरकार ने भारत से दक्षिण कोरिया के नागरिकों को वापस लाने के लिए कुछ उड़ानों की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि भारत से लौटने वाले नागरिकों को तीन बार संक्रमण की जांच करानी होगी और उन्हें पृथक-वास में रहना होगा.

यून ने हालांकि दक्षिण कोरिया की तरफ से कितनी राहत सामग्री भेजी जायेगी, इस बारे में विस्तार से नहीं बताया.

पढ़ें -भारतीय-अमेरिकी एनजीओ ने कोरोना राहत कार्यों के लिए 47 लाख डॉलर की धनराशि जुटाई

दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि उनकी सरकार भारत को जरूरी मात्रा में चिकित्सकीय सामान की आपूर्ति पर विचार कर रही है.

बता दें कि बुधवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 775 नए मामले सामने आये, जिससे देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,20,673 हो गई है और संक्रमण से 1,821 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Apr 28, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details