सियोल :दक्षिण कोरिया ने कहा है कि वह भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन कोविड-19 के उपचार में इस्तेमाल होने वाली किट और अन्य चिकित्सकीय सामग्री की आपूर्ति करेगा. दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से प्रसार के लिहाज से भारत सबसे बुरी तरह प्रभावित है.
दक्षिण कोरिया के दूतावास ने कहा है कि कोविड19 के खिलाफ लड़ाई में कोरियाई सरकार भारत के साथ निकट सहयोग जारी रखेग, जो हमारा विशेष रणनीतिक साझेदार है.
दूतावास ने कहा कि कोरोना महामारी का सामना करने में लोगों की जान बचाने के लिए भारत को तत्काल चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए कोरियाई सरकार का ऑक्सीजन जैसी आवश्यकता में विशिष्ट चिकित्सा वस्तुओं के संबंध में भारतीय पक्ष के साथ बातचीत चल रही है.
इससे पहले दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारी यून ताएहो ने बुधवार को कहा कि सरकार ने भारत से दक्षिण कोरिया के नागरिकों को वापस लाने के लिए कुछ उड़ानों की अनुमति दी है. उन्होंने बताया कि भारत से लौटने वाले नागरिकों को तीन बार संक्रमण की जांच करानी होगी और उन्हें पृथक-वास में रहना होगा.