सोल : दक्षिण कोरिया ने पूर्वी अफ्रीका में समुद्री डकैती रोधी मिशन पर गए नौसेना के युद्धपोत के चालक दल के करीब 70 सदस्यों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद युद्धपोत पर तैनात चालक दल के सभी 300 सदस्यों को वापस बुलाने का फैसला किया है. अधिकारियों के मुताबिक इसके लिए रविवार को दो सैन्य विमानों को भेजा जा रहा है.
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि नौसेना के युद्धपोत 'मुनमु द ग्रेट' पर मौजूद सभी 300 नौसैनिकों को स्वदेश वापस बुलाने के लिए दो विमानों को भेजा जा रहा है.
अधिकारियों के मुताबिक युद्धपोत पर मौजूद 68 नौसैनिक अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 200 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. युद्धपोत पर 150 नौसैनिकों को भेजकर उसे वापस दक्षिण कोरिया लाया जाएगा. गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया वर्ष 2009 से ही अदन की खाड़ी में समुद्री डाकुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में हिस्सा ले रहा है.