सियोल : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दक्षिण कोरियाई सरकार ने मंगलवार से पाकिस्तान और बांग्लादेश के लोगों को वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है. अब वीजा सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो राजनयिक हैं या किसी जरूरी व्यापार के उद्देश्य से आएंगे.
यह कदम कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात के रूप में उठाया गया है. दरअसल, देश ने हाल ही में दोनों देशों से आए लोगों के कारण कोरोना मामलों में वृद्धि देखी है.