सियोल :दक्षिण कोरिया कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राजधानी के अधिकतर हिस्से में अगले महीने तक पाबंदियों को बढ़ाएगा. दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य मंत्री क्वोन देओक-चेओल ने शुक्रवार को माना कि वायरस को रोकने के लिए लंबे समय से चल रही पाबंदियों के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है लेकिन उन्होंने कहा कि संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि वह 'खतरनाक' स्तर पर पहुंच गया है जिससे अधिकारियों के लिए पाबंदियों में ढील के बारे में सोचना मुश्किल है.
कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम एजेंसी ( The Korea Disease Control and Prevention Agency - KDCA) ने कोविड-19 के 1709 नए मामले दर्ज किए हैं जो लगातार 59वें दिन 1000 से अधिक है. देश में 5.1 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण हुआ है जो कुल आबादी का 38 प्रतिशत है.
सियोल और आस-पास के शहरी इलाकों में 'लेवल 4' की पाबंदी लगायी गई है जिसमें शाम छह बजे के बाद तीन या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहता है. हालांकि पूर्ण टीकाकरण करा चुके लोग चार से अधिक संख्या में एकत्रित हो सकते हैं. रेस्तरां और कैफे के अंदर रात 10 बजे के बाद लोगों के जुटने पर प्रतिबंध है.