दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

दक्षिण कोरिया ने कोविड-19 रोधी गोली 'पैक्सलोविड' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी - Covid-19 pill Paxlovid

कोरिया की रोग नियंत्रण एवं बचाव एजेंसी ने बताया कि सरकार ने 3,62,000 मरीजों के लिए पैक्सलोविड गोली खरीदने के लिए करार पर दस्तखत किए गए हैं. इन पैक्सलोविड गोली की आपूर्ति अगले साल मध्य जनवरी में होगी.

south
south

By

Published : Dec 27, 2021, 6:40 PM IST

सियोल : दक्षिण कोरिया ने सोमवार को बताया कि उसने फाइजर द्वारा कोविड-19 के इलाज के लिए तैयार गोली ‘पैक्सलोविड’ के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है.

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि उसे उम्मीद है कि पैक्सलोविड को मंजूरी देने से कोविड-19 के इलाज में विविधता आएगी और मरीजों के गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाया जा सकेगा. सरकार ने इस दवा को देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दी है.

कोरिया की रोग नियंत्रण एवं बचाव एजेंसी ने बताया कि सरकार ने 3,62,000 मरीजों के लिए पैक्सलोविड गोली खरीदने के लिए करार पर दस्तखत किए गए हैं. इन पैक्सलोविड गोली की आपूर्ति अगले साल मध्य जनवरी में होगी.

एजेंसी ने कहा कि दक्षिण कोरिया ने कोविड-19 के इलाज के लिए मर्क द्वारा विकसित गोली ‘मोलनुपिराविर’ खरीदने के लिए भी करार किया है और कंपनी द्वारा आपूर्ति की जाने वाली दवा से 2,42,000 लोगों का इलाज किया जा सकता है. एजेंसी ने कहा कि अब भी वह इस दवा को मंजूरी देने को लेकर समीक्षा कर रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details