टोक्यो: सॉफ्टबैंक ग्रुप के सीईओ मासायोशी सोन ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि वह चीनी ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के बोर्ड से हट जाएंगे.
यह घोषणा शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक में की गई. इससे पहले अलीबाबा के सह-संस्थापक जैक मा ने सॉफ्टबैंक ग्रुप के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था.
सॉफ्टबैंक ने इसका कारण साफ नहीं किया है. जैक मा सॉफ्टबैंक से बीते 13 वर्षों से जुड़े थे. सोन ने 2000 में अलीबाबा में 20 मिलियन डॉलर लगाए थे. जो 2014 में अलीबाबा के लोकप्रिय होने के बाद 60 अरब डॉलर में बदल गए थे.
सॉफ्टबैंक ने कुछ शेयरों की बिक्री की है, लेकिन अलीबाबा में इसकी 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी अभी भी बरकरार है जिसकी अनुमानित कीमत 133 बिलियन डॉलर से अधिक है.