ढाका:बांग्लादेश की आतंकवाद रोधी अधिकरण ने वर्ष 2016 में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता और उसके दोस्त की नृशंस हत्या के मामले में सेना के भगोड़े पूर्व मेजर और पांच इस्लामिक चरमपंथियों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई. आतंकवाद रोधी विशेष अधिकरण के न्यायाधीश मोहम्मद मुजीबुर रहमान ने फैसले में कहा कि उन्हें (दोषियों को)उनकी मौत होने तक फांसी पर लटकाया जाए. बता दें कि चार दोषी जेल में कैद हैं जबकि अब भी दो दोषी कानून की गिरफ्त से दूर हैं.
गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में बांग्लादेश की पहली समलैंगिक अधिकार पत्रिका के संपादक जुल्हाज मन्नन और उनके दोस्त मुहबाब रब्बी तनोय की इस्लामिक आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. मन्नन यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) के लिए काम करते थे. ढाका स्थित अपार्टमेंट में मन्नन की हत्या देश में विदेशियों, धार्मिक अल्पसंख्यकों और धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों की हत्या का दौर का हिस्सा था.
न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा कि वह मौत की सजा दे रहे हैं क्योंकि इन्होंने एलजीबीटी (समलैंगिक, उभयलिंगी और ट्रांसजेंडर) कार्यकर्ता और उसके मित्र की हत्या कर जो जघन्य अपराध किया है उसके बाद दया की सभावना नहीं बचती.