यरूशलम : गाजा पट्टी से रॉकेट दागे जाने के बाद दक्षिणी इजराइल में सोमवार को हवाई हमले के सायरन सुने गए. एक वीडियो में दिखाया गया कि दक्षिणी शहर देरोट में रॉकेट को बीच में रोक दिया गया.
गाजा पट्टी में मई में हमास एवं इजराइल के बीच चले 11 दिनों के युद्ध के बाद पहली बार फलस्तीनी आतंकवादियों ने रॉकेट दागे हैं. रॉकेट हमला इजराइल और हमास के बीच तीन महीने से अपेक्षाकृत चल रही शांति की स्थिति को भंग कर सकता है.
रॉकेट हमला के लिए फिलहाल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हमले के कुछ घंटे पहले ही इजराइल के सैनिकों की कब्जे वाले पश्चिमी तट पर देर रात गिरफ्तारी के लिए की गई छापेमारी के दौरान फलस्तीन के बंदूकधारियों से संघर्ष हुआ था. इसमें चार फलस्तीनी मारे गए.
यह भी पढ़ें-अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी नकदी से भरे हेलीकॉप्टर में काबुल से भागे : मीडिया रिपोर्ट
फलस्तीन की संवाद समिति वाफा ने कहा कि इजराइल के हमले में चार लोग मारे गए और पांचवां व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.