दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर : कोरोना महामारी के बीच मतदान, मास्क पहन घरों से निकले लोग - कोरोना महामारी के बीच चुनाव

कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच आज सिंगापुर में नई सरकार के गठन के लिए मतदान हो रहा है. लोग मास्क और हाथ में दस्ताने पहन घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

singapore election
सिंगापुर में चुनाव

By

Published : Jul 10, 2020, 6:19 PM IST

सिंगापुर : कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच आज सिंगापुर में नई सरकार के गठन के लिए मतदान हो रहा है. लोग मास्क और हाथ में दस्ताने पहन घरों से निकल रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

सिंगापुर के चुनाव विभाग ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और रात आठ बजे तक मतदान जारी रहेगा. सुबह 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोग मतदान करेंगे ताकि युवा मतदाताओं से उनका सम्पर्क कम से कम हो.

कोरोना महामारी के बीच सिंगापुर में मतदान

वहीं, शुक्रवार सुबह वोटिंग शुरू होने के बाद मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लग गईं. चुनाव विभाग ने इसके लिए लोगों से माफी मांगी है. विभाग ने कहा कि सुबह जितनी उम्मीद थी उससे अधिक मतदाता पोलिंग बूथों पर पहुंच गए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर के चुनाव विभाग ने डिस्पोजेबल दस्ताने पहनने की अनिर्वायता को खत्म कर दिया, क्योंकि इससे अधिक समय लग रहा था. सैनिटाइजर के अलावा मतदाताओं के लिए दस्ताने भी केंद्रों पर उपलब्ध हैं. चुनाव विभाग ने मतदाताओं से उचित दूरी बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मतदाता अपने आवंटित समय पर ही मतदान केंद्र आएं ताकि भीड़ न लगे.

पढ़ें-बोलिविया : राष्ट्रपति जीनिन एवेज शावेज कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि सिंगापुर में मतदान अनिवार्य है और इस बार करीब 26.5 लाख लोग मतदान करेंगे. सत्तारूढ़ पीपुल्स ऐक्शन पार्टी सहित 11 राजनीतिक दल इस चुनाव में अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं. पीपुल्स ऐक्शन पार्टी के एक बार फिर सत्ता में आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details