दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर में इस साल बहाल होगी शंगरी-ला वार्ता

रक्षा मंत्री एन एंग हेन ने कहा कि सिंगापुर में इस साल वार्षिक शंगरी-ला वार्ता बहाल होगी जो एशिया की प्रमुख सुरक्षा संबंधी शिखर-वार्ता है.

रक्षा मंत्री एन एंग
रक्षा मंत्री एन एंग

By

Published : Jan 18, 2021, 9:07 PM IST

सिंगापुर: रक्षा मंत्री एन एंग हेन ने सोमवार को कहा कि सिंगापुर में इस साल वार्षिक शंगरी-ला वार्ता बहाल होगी जो एशिया की प्रमुख सुरक्षा संबंधी शिखर-वार्ता है.

पिछले साल जून में होने वाली वार्ता को कोरोना वायरस की रोकथाम संबंधी वैश्विक आवागमन पाबंदियों के बीच निरस्त कर दिया गया था.

वार्ता की शुरुआत 2002 में हुई थी और तब से हर साल सिंगापुर में इसका आयोजन किया जाता है.

यह भी पढ़ें-सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने प्रवासी कामगारों को कहा शुक्रिया, जानें क्यों

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज (आईआईएसएस) द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में हर साल अनेक देशों के प्रतिनिधि भाग लेते हैं.

चैनल न्यूज एशिया की सोमवार को प्रसारित खबर के अनुसार आईआईएसएस ने कहा था कि वह 2021 में 'अत्यंत मजबूत' वार्ता के लिए काम करेगा.

चैनल ने एंग हेन की फेसबुक पोस्ट के हवाले से कहा, 'शंगरी-ला वार्ता इस साल बहाल होगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details