सिंगापुर :सिंगापुर भारतीय नागरिकों समेत प्रवासी कामगारों की आवाजाही पर लगे प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देगा जो कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद पिछले साल अप्रैल से विभिन्न शयनकक्षों (डोर्मिटोरी) में रह रहे हैं.
बृहस्पतिवार को मीडिया में आई एक खबर में कहा गया कि प्रायोगिक आधार पर आगामी सोमवार से 'लिटिल इंडिया' नामक इलाके में प्रवासी कामगारों को आने-जाने की इजाजत होगी.
'लिटिल इंडिया' दक्षिण एशिया के प्रवासी कामगारों का पसंदीदा क्षेत्र और भारतीय कामगारों का केंद्र है जहां वे अपना सप्ताहांत बिताते हैं क्योंकि वहां पर भारतीय सामान की दुकानें हैं.
'चैनल न्यूज़ एशिया' ने अपनी खबर में कहा कि कामगारों को यात्रा से पहले और यात्रा के तीन दिन बाद एंटीजन रैपिड परीक्षण कराना होगा.
कामगार मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि 'लिटिल इंडिया' की यात्रा के लिए उन कामगारों को अधिक सुरक्षा उपाय करने होंगे या अतिरिक्त जांच करानी होगी जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है.