सिंगापुर :कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि से चिंतित सिंगापुर ने उन सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन की छुट्टी पर भेजने की चेतावनी दी है जो अर्हता रखने के बावजूद राष्ट्रव्यापी टीकाकरण से स्वयं को बचाने की कोशिश करेंगे.
सिंगापुर में बुधवार को कोविड-19 के 3,635 नए मामले आए जिनमें से 409 संक्रमित वार्ड में रह रहे थे और प्रवासी कामगार है. वहीं, इस दौरान 12 संक्रमितों की मौत हो गई.
गौरतबल है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 23 अक्टूबर को घोषणा की थी कि जिन कर्मचारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दोनों खुराक ले ली है या गत 270 दिनों में संक्रमण से उबरे हैं उन्हें एक जनवरी 2022 से अपने कार्यस्थल पर जाने की अनुमति दी जाएगी.