सिंगापुर :सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने प्रवासी कामगारों का करीब एक साल पहले कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के बाद से मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भरोसा रखने और समर्थन करने के लिए शुक्रवार को उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने दोहराया कि अन्य सिंगापुरवासियों की तरह ही उनकी भी देख-रेख की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस पर जारी वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री ली ने कहा कि स्थिति को स्थिर करने के लिए कड़े प्रयास करने पड़े और अब प्रवासी वायरस से स्वस्थ और सुरक्षित हैं.
दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों से आए अधिकतर प्रवासियों को ली ने भरोसा दिया कि उनकी भी देखभाल सिंगापुर के नागरिकों की तरह की जाएगी.
उन्होंने भरोसा देते हुए कहा, 'हमारे समाज में आप सम्मानित सदस्य हैं. अगर आप बीमार पड़ें तो हम सुनिश्चित करेंगे कि आपको स्वास्थ्य सुविधा मिले, आप अपने परिवार के संपर्क में रहे और यथाशीघ्र काम पर लौटें.'