सिंगापुर : सिंगापुर की संसद (parliament of singapore) ने बुधवार को एक प्रस्ताव को खारिज कर दिया, जिसमें भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (Free Trade Agreement-FTA) की बात कही गई थी. इस प्रस्ताव का विरोध करने वालों ने आरोप लगाया कि इसके जरिए भारतीय पेशेवरों द्वारा देश के घरेलू कामगारों के रोजगार को छीनने का रास्ता खुल जाएगा.
समाचार चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार दोपहर को शुरू हुई और आधी रात तक चली एक बहस के बाद 2005 के सिंगापुर-भारत व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (Comprehensive Economic Cooperation Agreement-CECA) को संसद ने खारिज कर दिया. सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (People's Actin Party-PAP) के पूर्ण बहुमत वाली संसद ने सिंगापुर के लोगों की नौकरी और आजीविका सुरक्षित करने वाले एक प्रस्ताव को भी पारित किया.
विपक्षी प्रोग्रेस सिंगापुर पार्टी (Progress Singapore Party- PSP) ने भारत के साथ CECA का बार-बार जिक्र किया है कि कैसे सिंगापुर के लोग विदेशियों से हार गए हैं.