सिंगापुर :सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग यी कुंग ( Singapore's Health Minister Ong Ye Kung ) ने चेतावनी दी है कि इस व्यापार और वित्तीय केंद्र में आर्थिक गतिविधियां पुन: शुरू होने के साथ ही और अधिक लोग कोविड-19 से ग्रस्त हो सकते हैं.
उन्होंने कहा, हमारी कंपनियां तब तक तरक्की नहीं कर सकतीं जब तक कारोबारी और प्रबंधक अपने ग्राहकों और साझेदारों से मिलने की खातिर विदेश यात्रा नहीं कर सकते. बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लोग यदि सिंगापुर नहीं आ सकेंगे या यहां से बाहर नहीं जा सकेंगे तो उन्हें यहां निवेश करने में कठिनाई होगी.
सिंगापुर के एक अखबार 'स्ट्रेट टाइम्स' ने ओंग के हवाले से कहा, अगर ऐसा चलता रहा तो रोजगार सृजन तथा आजीविका अर्जित करने की हमारी क्षमता गंभीर रूप से प्रभावित होगी.