दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर में फेक न्यूज को रोकने के लिए बनाया जाएगा कानून - fake news

कानून के तहत अगर फेक न्यूज से सिंगापुर के हित प्रभावित होंगे तो कंपनियों पर 740,000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लग सकता है और व्यक्ति को 10 साल तक की जेल हो सकती है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 7, 2019, 8:10 PM IST

सिंगापुर: फेक न्यूज को रोकने के लिए सिंगापुर में एक कानून लाने का फैसला किया है. हालांकि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की बड़ी कंपनियों ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया है.

सरकार पिछले हफ्ते विधेयक लेकर आई है. इस कानून में अधिकारियों को यह अधिकार होगा कि वे फेक न्यूज हटाने का निर्देश दे सकते हैं और भारी जुर्माना लगा सकते हैं.

इस कानून में मंत्रियों को यह अधिकार होगा कि वह फेसबुक जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों को उन पोस्ट पर चेतावनी लगाने का निर्देश दे सकते हैं जिन्हें अधिकारी झूठा मानते हैं. इसके अलावा वे बेहद संगीन मामले में पोस्ट को हटाने का भी निर्देश दे सकते हैं.

अधिकारियों का कहना है कि यह कानून बहु जातीय देश में विभाजन को रोकने के लिए झूठी जानकारी के प्रसार पर लगाम कसने के लिए आवश्यक हैं.

प्रेस स्वतंत्रता समूहों ने प्रस्तावित कानून की निंदा करते हुए कहा कि यह ऑनलाइन चर्चाओं को दबाएगा. ऐसी ही राय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details