कराची : पाकिस्तान के सिंध प्रांत की सरकार ने पंजाब प्रांत की सरकार से प्रेरणा लेते हुए मंगलवार को घोषणा की कि वह कोविड-19 टीका (Covid-19 Vaccine) लगवाने से इनकार करने वालों के मोबाइल सिम कार्ड बंद करेगी.
जानकारी के अनुसार, सिंध के सूचना मंत्री (Information Minister of Sindh) सैयद नासिर हुसैन शाह (Syed Nasir Hussain Shah) ने यहां राजधानी में एक टीकाकरण केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद इस निर्णय की घोषणा की. उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वालों के मोबाइल सिम कार्ड ब्लॉक किये जाएंगे. पंजाब सरकार द्वारा ऐसा ही कदम उठाए जाने के कुछ दिन बाद यह फैसला लिया गया है.
पढ़ें :पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने कराची में हिंदू धर्मशाला को ढहाए जाने पर रोक लगाई