पेशावर : पाकिस्तान के पेशावर में गुरुवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक जाने माने सिख हकीम की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय हकीम सरदार सतनाम सिंह (खालसा) अपने क्लीनिक पर थे, तभी हमलावर उनके केबिन में घुस गये और गोलियां चला दीं.
पुलिस ने कहा कि सिंह को चार गोलियां लगीं और उनकी मौके पर मौत हो गई हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे.
पेशावर में सिख समुदाय के प्रतिष्ठित सदस्य सिंह चरसद्दा रोड पर क्लीनिक चलाते थे.
हालांकि एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने खबर दी है कि सिंह को घायल अवस्था में खैबर पख्तूनखवा प्रांत की राजधानी पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि सिंह एक दिन पहले ही हासन अब्दाल से पेशावर पहुंचे थे.