तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने बृहस्पतिवार को विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते को बहाल करने के लिए जारी वार्ता के नतीजे आने से पहले ही आशावादी आकलन पेश किया. उन्होंने दावा किया है कि राजनयिकों में 'अहम' सहमति बन गई है जबकि इस वार्ता में शामिल अन्य देशों का मानना है कि चुनौती अब भी बाकी है.
रुहानी का बयान ऐसे समय आया है जब 18 जून को देश में चुनाव होने हैं ओर यह तय होना है कि अपेक्षाकृत उदार धार्मिक नेता व मौजूदा राष्ट्रपति का स्थान कौन लेगा. रुहानी के शासन काल में यह परमाणु समझौता हुआ था और चुनाव से पहले उनके दावे से सुधारवादी और उदार प्रत्याशी को लाभ मिल सकता है जो मौजूदा राष्ट्रपति के एजेंडे का समर्थन कर रहे हैं जबकि चुनाव में पहले ही माना जा रहा है कि कट्टपंथी उम्मीदवार को बढ़त हासिल है.
पढ़ें -पाकिस्तान और चीन के प्रधानमंत्रियों ने बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने का संकल्प लिया