जकार्ताः इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में एक जहाज में आग लगने से उस पर सवार दो बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और अन्य चार लोग लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
राष्ट्रीय अनुसंधान एवं राहत कार्यालय में पदस्थ मीडिया संपर्क प्रमुख यूसुफ लतीफ ने बताया कि हादसा कोनावे जिले में बोकोरी द्वीप के पास जलमार्ग पर हुआ.
अधिकारियों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को फोन पर बताया कि आग जहाज के इंजन रूम में लगी.
आग बुझाने की काफी कोशिशें की गई, मगर तुरंत कामयाबी नहीं मिली. आग धीरे-धीरे फैलती गई. बहुत सारे यात्रियों ने पानी में कूदकर जान बचाई.