दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

देउबा का तात्कालिक कार्य नेपाल में राजनीतिक स्थिरता लाना होगा - देउबा नेपाली प्रधानमंत्री

सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा मंगलवार को आधिकारिक तौर पर पांचवीं बार देश के प्रधानमंत्री बने. देउबा (Sher Bahadur Deuba) का तात्कालिक कार्य देश में राजनीतिक संकट को समाप्त कर स्थिरता लाना है. इससे पूर्व देउबा चार बार- पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

देउबा
देउबा

By

Published : Jul 13, 2021, 9:53 PM IST

काठमांडू : नेपाल के रिकॉर्ड पांचवीं बार प्रधानमंत्री बने शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) का तात्कालिक कार्य देश में राजनीतिक संकट को समाप्त कर स्थिरता लाना है. नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता देउबा की नियुक्ति उच्चतम न्यायालय द्वारा सोमवार को दिए गए फैसले के अनुरूप हुई है जिसमें के पी शर्मा ओली को हटाते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए उनके दावे पर मुहर लगाई गई थी.

राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ( President Bidya Devi Bhandari) ने संविधान के अनुच्छेद 76(5) के तहत उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया. संवैधानिक प्रावधान के तहत प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के बाद 75 वर्षीय देउबा को 30 दिनों के अंदर सदन में विश्वास मत हासिल करना होगा.

इससे पूर्व देउबा चार बार- पहली बार सितंबर 1995- मार्च 1997, दूसरी बार जुलाई 2001- अक्टूबर 2002, तीसरी बार जून 2004- फरवरी 2005 और चौथी बार जून 2017- फरवरी 2018 तक प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

जून 2017 में पद भार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा में, देउबा ने अगस्त 2017 में भारत का दौरा किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. देउबा इससे पहले 1996, 2004 और 2005 में प्रधानमंत्री के रूप में भारत के तीन दौरे कर चुके हैं.

पश्चिमी नेपाल के दादेलधुरा जिले के एक सुदूर गांव में 13 जून, 1946 को जन्मे देउबा ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र नेता के रूप में की थी. वह 1971 से 1980 तक नेपाली कांग्रेस की छात्र राजनीतिक शाखा, नेपाल छात्र संघ के संस्थापक सदस्य और अध्यक्ष थे.

देउबा 1991 से नवंबर 1994 तक दादेलधुरा जिले से संसद सदस्य चुने गए. उन्होंने दिसंबर 1991 से सितंबर 1994 तक गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस सरकार में गृह मंत्री के रूप में कार्य किया था. वर्ष 1994 में मध्यावधि चुनाव के बाद उन्हें नेपाली कांग्रेस के संसदीय दल का नेता चुना गया.

देउबा को पहली बार 1995 में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था और उन्होंने गठबंधन सरकार का नेतृत्व किया था. हालांकि, मार्च 1997 में उनकी सरकार गिर गई थी. पार्टी के भीतर सत्ता संघर्ष के बाद, देउबा ने एक अलग नेपाली कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी का गठन किया और सितंबर 2002 से जनवरी 2006 तक इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

यह भी पढ़ें- शेर बहादुर देउबा ने नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में ली शपथ

मई 2006 में, उन्हें सर्वसम्मति से नेपाली कांग्रेस डेमोक्रेटिक का फिर से अध्यक्ष चुना गया. हालांकि, देउबा ने अपनी अलग पार्टी को भंग कर दिया और सितंबर 2007 में नेपाली कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए. उन्हें सात मार्च 2016 को नेपाली कांग्रेस का अध्यक्ष चुना गया था.

उन्होंने कानून में स्नातक और राजनीति विज्ञान में परास्नातक किया है. उन्हें लोकतंत्र को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए नवंबर 2016 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.

उन्होंने आरजू राणा से शादी की है और एक बेटे के पिता हैं.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details