इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा. इस बार पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख राशिद अहमद ने कश्मीर को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत के मोदी मुसोलिनी हिटलर भारतीय मुसलमानों के लिए समस्यांए पैदा कर रहे हैं, उससे दोनों देशों के बीच मतभेद बढ़ेगा.
राशिद अहमद ने कहा, 'यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम कश्मीर और भारत के मुसलमानों के साथ एकजुटता में खड़े हों. जिस तरह से भारत के मोदी मुसोलिनी हिटलर भारतीय मुसलमानों के लिए समस्याएं पैदा कर रहे हैं, उससे भारत और पाकिस्तान में मतभेद बढ़ेगा, जो दोनों देशों को युद्ध की ओर खींच सकता है.'