लाहौर: पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी लक्षित इलाके को नेस्तनाबूद करने में सक्षम हैं. कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद अहमद ने यह दावा किया है.
रविवार को पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में पत्रकारों से बातचीत में रशीद ने कहा कि भारत द्वारा जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के बाद नई दिल्ली के साथ नियंत्रण रेखा और नई दिल्ली के साथ अन्य द्विपक्षीय समझौते समाप्त हो गए थे.
उन्होंने पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन इमारत का मुआयना करने के बाद रविवार को संवाददाताओं से 'पाकिस्तान के पास 125-250 ग्राम परमाणु बम भी हैं, जो एक लक्षित क्षेत्र को नष्ट कर सकते हैं.'
उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान कश्मीर मुद्दे को लेकर परमाणु हथियारों से लैस दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध की आशंका के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध से बचना चाहिए, ऐसा नहीं है कि यह दो परमाणु सशस्त्र देशों के बीच आखिरी साबित हो.
इससे पहले रेलमंत्री दौरान एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे. इस दौरान उन्हें बिजली का झटका लगा था.
पढ़ें- मोदी का नाम लेते ही पाक रेल मंत्री को लगा करंट, देखें वीडियो
रशीद ने कहा कि अगर पाकिस्तान पर युद्ध लागू किया गया, तो भारत 22 भागों में विभाजित हो जाएगा.
रशीद ने कहा कि भारत ने दो गलतियां की हैं. सबसे पहले, एक गलत धारणा के साथ परमाणु विस्फोट किया, जो पाकिस्तान नहीं करेगा; दूसरी बात यह है कि इसने 5 अगस्त को कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया, उसे विश्वास था कि इस पर कश्मीरी कोई प्रतिक्रिया ने देंगे.