इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को लंदन में इस सप्ताह कई बार अस्पताल जाना पड़ा, क्योंकि किडनी में पथरी के कारण उन्होंने तेज दर्द की शिकायत की.
'द डान' में बृहस्पतिवार को प्रकाशित खबर के अनुसार चिकित्सकीय आधार पर नवंबर 2019 से लंदन में रह रहे शरीफ (70) की अस्पताल में कई जांच की गई.
समाचार पत्र ने शरीफ के निजी चिकित्सक डॉ. अदनान खान के हवाले से कहा है कि वह (शरीफ) बहुत अस्वस्थ हैं और गुर्दों के ठीक तरह से काम नहीं करने की वजह से उन्हें काफी दर्द है. डॉक्टर इलाज का तरीका पता लगाने के लिए जांच और स्कैन कर रहे हैं. उनके गुर्दे में पथरी हो गई है.
खबर में कहा गया है कि पूर्व में हृदय की सर्जरी करवाने वाले शरीफ मंगलवार और बुधवार को हार्ले स्ट्रीट स्थित अस्पताल गए तथा बृहस्पतिवार को उनकी और जांच की जानी है.