लाहौर: शरीफ ने कहा कि इलाज के नाम पर सरकार द्वारा की जा रही राजनीति के सामने घुटने टेकने की बजाए वह मरना पसंद करेंगे.
शरीफ ने दूसरे अस्पताल में भेजे जाने से मना किया - pakistan
पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने परिवार के लोगों के अनुरोध के बावजूद उपचार के लिए दूसरे अस्पताल में जाने से इनकार कर दिया.
नवाज शरीफ
अल अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में शरीफ दिसंबर 2018 से कोट लखपत जेल में सात साल जेल की सजा काट रहे हैं. शरीफ ने कोट लखपत जेल में अपने छोटे भाई शाहबाज शरीफ से कहा, ‘इलाज के नाम पर एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल भेजने को लेकर सरकार के उपेक्षापूर्ण व्यवहार को मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा. इमरान खान की सरकार के अपमानजनक बर्ताव के सामने घुटने टेकने की बजाए मैं मरना पसंद करूंगा.’