दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सिंगापुर में जून 2022 में होगा शंगरी ला संवाद : आईआईएसएस - Shangri La Dialogue 2022

कोरोना के खतरे के चलते 2020-21 में लगातार दो बार रद्द होने के बाद, 'इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज' का आईआईएसएस शंगरी-ला संवाद जून 2022 में सिंगापुर में व्यक्तिगत रूप से राजनयिक चर्चा के लिए होना प्रस्तावित है.

आईआईएसएस
आईआईएसएस

By

Published : Oct 14, 2021, 3:56 PM IST

सिंगापुर: कोविड-19 के खतरे के कारण 2020-21 में लगातार दो बार रद्द होने के बाद, 'इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज' का आईआईएसएस शंगरी-ला संवाद जून 2022 में सिंगापुर में व्यक्तिगत रूप से राजनयिक चर्चा के लिए होना प्रस्तावित है.

यह संवाद 10 जून से 12 जून के बीच होगा. आईआईएसएस- एशिया कार्यकारी निदेशक जेम्स क्रैबट्री ने बुधवार को कहा, 'आईआईएसएस वैश्विक समस्याओं के समाधान के लिए आमने-सामने की कूटनीति में यकीन करता है.'

उन्होंने कहा, 'एशियाई सुरक्षा मामलों में लगातार बढ़ती रुचि के समय, हम अगले जून में व्यक्तिगत रूप से राजनयिक चर्चा के लिए सिंगापुर में प्रतिनिधियों का स्वागत करने को उत्सुक हैं.'

19वां आईआईएसएस शंगरी-ला संवाद संस्थान के सफल व्यक्तिगत कार्यक्रमों की श्रृंखला में सबसे नया होगा जिसमें 2020 में हुआ और इस साल 19 नवंबर से 21 नवंबर के बीच बहरीन में प्रस्तावित आईआईएसएस मनामा संवाद शामिल है.

यह भी पढ़ें- उत्पीड़न के खिलाफ अपनी नीतियों को विस्तार देगा फेसबुक

एशिया के प्रमुख सुरक्षा शिखर सम्मेलन के रूप में, 2002 से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह सभा, वैश्विक रक्षा ए‍वं सुरक्षा प्रतिष्ठानों के राष्ट्राध्यक्षों, मंत्रियों और अन्य वरिष्ठ हस्तियों को क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण सुरक्षा चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए सिंगापुर में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने का मंच मुहैया कराती है.

2002 में शुरुआत के बाद से, इस संवाद में दुनिया भर से शीर्ष स्तर के सैन्य अधिकारी, राजनयिक, विशेषज्ञ, टिप्पणीकार और रक्षा उद्योग के अधिकारी शामिल होते रहे हैं.

यह शिखर सम्मेलन 2020 और 2021 में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के जारी प्रकोप के कारण आयोजित नहीं हो पाया था.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details