इस्लामाबाद: पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने देश के शीर्ष भ्रष्टाचार निरोधक निकाय राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों पर हिरासत में रहने के दौरान उन्हें 'अपमानित' करने के साथ ही क्रूरता का आरोप लगाया है.
एनएबी ने 28 सितंबर को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज को सात अरब रुपये के धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था. पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को हटाने के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाए जाने के मद्देनजर विपक्षी दलों ने एक गठबंधन बनाया था, जिसके करीब एक सप्ताह बाद यह गिरफ्तारी की गई थी.
शहबाज ने जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश जवादुल हसन के समक्ष सोमवार को कहा, मुझे अपमानित किया गया है और मेरे चिकित्सा इतिहास की जानकारी होने के बावजूद भौतिक रिमांड के दौरान एनएबी के अधिकारियों ने क्रूरता की. शहबाज ने एनएबी अधिकारियों द्वारा उनके साथ 'अमानवीय व्यवहार' किए जाने की भी शिकायत की. एनएबी ने शहबाज को उनके और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज धन शोधन और अवैध संपत्ति एकत्र करने के मामले की सुनवाई के लिए अदालत के समक्ष पेश किया था.