इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि वह अपने चयन के समय के मुताबिक भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने का आदेश दे सकता है. इसके साथ ही देश ने ये भी कहा कि लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.
इस बारे में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.
एक पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि यह मामला उन कई विकल्पों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है. हम इसे अपने चयन के समय प्रयोग कर सकते हैं. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
गौरतलब है कि मोहम्मद फैसल की टिप्पणी पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और परामर्श के माध्यम से इस कदम के हर पहलू को देखने के बाद कोई कदम उठाया जाएगा.
कुरैशी ने कहा कि यह मुद्दा हाल की कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ही लिया जाएगा. उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि हवाई क्षेत्र को भारत के लिए प्रत्याशित तौर पर बंद किया जा रहा है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाक के हवाई क्षेत्र को बंद करने पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान लेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
पढ़ें:फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी