दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

एयरस्पेस बंद करने पर इमरान लेंगे फैसला : शाह महमूद कुरैशी

पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने पर देश ने सफाई पेश की है. पाक विदेश मंत्री ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसका अंतिम निर्णय इमरान खान ही लेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी

By

Published : Aug 29, 2019, 6:42 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:40 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि वह अपने चयन के समय के मुताबिक भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने का आदेश दे सकता है. इसके साथ ही देश ने ये भी कहा कि लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं किया गया है.

इस बारे में विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस मुद्दे पर उच्च स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है.

एक पाकिस्तानी अखबार ने लिखा कि यह मामला उन कई विकल्पों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा है. हम इसे अपने चयन के समय प्रयोग कर सकते हैं. अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है.

गौरतलब है कि मोहम्मद फैसल की टिप्पणी पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि भारत के लिए हवाई क्षेत्र को बंद करने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और परामर्श के माध्यम से इस कदम के हर पहलू को देखने के बाद कोई कदम उठाया जाएगा.

कुरैशी ने कहा कि यह मुद्दा हाल की कैबिनेट बैठक के दौरान चर्चा में शामिल किया गया था लेकिन अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा ही लिया जाएगा. उन्होंने उन रिपोर्टों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि हवाई क्षेत्र को भारत के लिए प्रत्याशित तौर पर बंद किया जा रहा है.

संबंधित ट्वीट

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाक के हवाई क्षेत्र को बंद करने पर अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान लेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक इस बात पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

पढ़ें:फिर बौखलाया PAK ! भारत को एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी दी

उन्होंने कहा कि सही ढंग से विचार करने और सोचने-समझने के बाद ही इस मामले पर पाकिस्तान की ओर से कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मामले से जुड़ा अंतिम फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान का ही होगा.

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही पाकिस्तानी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पाक पीएम इमरान खान भारत के लिए एयरस्पेस को पूरी तरह से बंद करने की बात पर विचार कर रहे हैं.

उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान उन रास्तों पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है, जिन्हें भारत अपने और अफगानिस्तान के बीच होने वाले व्यापार के लिए इस्तेमाल करता है.

फवाद ने कहा था कि इमरान के मंत्रिमंडल द्वारा सुझाए गए इन विकल्पों के लिए कानूनी औपचारिकताओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है.

गौरतलब है, पाकिस्तान ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकी कैंप पर भारतीय वायु सेना के हमले के बाद अपने वायुक्षेत्र को फरवरी में बंद कर दिया था. पाकिस्तान ने नई दिल्ली, बैंकाक और कुआलालंपुर को छोड़कर सभी उड़ानों के लिए 27 मार्च को अपना वायुक्षेत्र खोल दिया था.

पाकिस्तान ने 15 मई को भारत के विमानों के लिए अपने वायुक्षेत्र पर प्रतिबंध को 30 मई तक बढ़ा दिया था. इसके बाद 16 जुलाई को सभी असैन्य उड़ानों के लिए उसने अपने वायुक्षेत्र को खोला था.

भारत द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान, भारत के साथ अपने व्यापार को पहले ही बंद कर चुका है और ट्रेन और बस सेवा पर भी रोक लगा दी गई थी.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details