दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मौजूदा हालात में भारत के साथ वार्ता की कोई संभावना नहीं : पाक विदेश मंत्री

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वर्तमान हालात में भारत के साथ पीछे के दरवाजे से या फिर कूटनीतिक वार्ता की कोई संभावना नहीं है. पाक मीडिया के मुताबिक, कुरैशी ने मुल्तान में संवाददाताओं से बात करते हुए यह टिप्पणी की.

shah-mahmood-qureshi
शाह महमूद कुरैशी

By

Published : Dec 24, 2020, 5:31 PM IST

इस्लामाबाद :पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं, उनमें भारत के साथ कूटनीतिक वार्ता की कोई संभावना नहीं है.

पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' ने कुरैशी के हवाले से कहा कि वर्तमान हालात में भारत के साथ पीछे के दरवाजे से या फिर कूटनीतिक वार्ता की कोई संभावना नहीं है. इस वक्त संवाद के लिए परिस्थितियां उचित नहीं हैं.

अखबार के मुताबिक, कुरैशी अपने गृहनगर मुल्तान में संवाददाताओं से बात कर रहे थे, जब उन्होंने ये टिप्पणियां कीं.

भारत अपने इस रुख पर कायम है कि 'वार्ता और आतंकवाद' साथ-साथ नहीं चल सकते हैं तथा वह पाकिस्तान से बार-बार यह कहता रहा है कि वह भारत के खिलाफ हमले करने के लिए जिम्मेदार विभिन्न आतंकी समूहों के खिलाफ स्पष्ट कदम उठाए.

पढ़ें- साल 2020 : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी कड़वाहट

पठानकोट वायुसेना अड्डे पर 2016 में पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों ने हमला किया था, उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध बेहद खराब हो गए. इसके बाद उरी में भारतीय सेना के शिविर पर हमले समेत कई अन्य हमलों के चलते दोनों देशों के बीच संबंध रसातल में चले गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details