टोक्यो: जापान मूसालाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ से तीन लोगों की जान जा चुकी है. तीसरे मृतक का दक्षिण-पश्चिम सागा प्रान्त में शव मिला है.
बता दें, जापान का यह क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित है. दक्षिण-पश्चिम जापान के क्यूशू के उत्तरी भाग,सागा, फुकुओका और नागासाकी राज्य मूसालाधार बारिश के कारण भयंकर बाढ़ के चपेट में आ गए हैं.
सागा पुलिस के प्रवक्ता हिरोशी डैन ने बताया, 'तीसरी मृतक 96 वर्षीय महिला के रुप में पहचान हुई है. जांच में पाया गया कि महिला की मौत डूबने से हुई थी.'
अधिकारियों ने सागा और फुकुओका प्रान्त में अब तक तीन मौतों की पुष्टि की है. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, सागा राज्य में एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है.
हालांकि मौसम विभाग ने पूरे क्षेत्र में चेतावनी के उच्चतम स्तर के आपातकालीन चेतावनी की घोषणा की थी. लेकिन अब इसे घटाकर दूसरे उच्चतम स्तर पर ला दिया गया है.
वहीं, अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र खाली करने के आदेश में छूट के बावजूद अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है. अब भी निवासियों को भूस्खलन और बाढ़ से सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
गौरतलब हो सरकारी आदेश के अनुसार करीब 6,70,000 लोगों को जापान का दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत खाली करने का आदेश था.
सरकार ने अधिकारियों को बाढ़ और भूस्खलन की आशंका के चलते क्यूशू के उत्तरी भाग, सागा, फुकुओका और नागासाकी राज्य के लोगों को वहां से बाहर निकालने का निर्देश दिया था.