दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : तीन अलग-अलग हमलों में चार पुलिसकर्मियों समेत आठ की मौत - separate attacks in Afghanistan

अफगानिस्तान में अलग-अलग हमलों में आठ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार सरकारी कर्मचारी और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं. काबुल के बाग-ए दाउद इलाके में बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी मारे गए.

काबुल में आतंकी हमला
काबुल में आतंकी हमला

By

Published : Feb 9, 2021, 7:59 PM IST

काबुल : अफगानिस्तान में मंगलवार को अलग-अलग हमलों में चार सरकारी कर्मचारियों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है.

काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ. फरमराज ने बताया कि राजधानी के बाग-ए दाउद इलाके में बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी मारे गए.

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. काबुल में ही एक अन्य जगह पर कार पर लगाए स्टिकी बम में विस्फोट से एक अन्य सरकारी कर्मचारी घायल हो गया.

प्रांतीय गवर्नर वाहिद कताली ने बताया कि हेरात प्रांत के जेंदा जान जिले में पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गया. इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.

गौरतलब है कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच कतर में महीनों से चल रही शांतिवार्ता में गतिरोध उत्पन्न होने के बाद देश में हिंसा की घटनाएं बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details