बीजिंग : घातक विषाणु कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन ने चार और शहरों में परिवहन प्रतिबंध लगा दिया. इसके साथ ही प्रतिबंध से 4.1 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं.
शुक्रवार को चीन सरकार ने हुबेई प्रांत के इर्द गिर्द के चार शहरों शियानिंग, शियोगान, एन्शी और जिजांग शहरो में प्रतिबंध लगाए गए हैं. इस विषाणु से संक्रमण का पहला मामला हुबेई प्रांत से ही सामने आया था.
इन शहरों के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन के स्टेशनों समेत सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी.