दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

श्रीलंका बम धमाकों में मरने वालों में अमेरिकी लोग भी शामिलः पोम्पिओ - sri lanka blast

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने श्रीलंका में हुए हमलों पर दुख व्यक्त करते हुए दावा किया कि बम धमाकों में मरने वालों में अमेरिकी भी शामिल हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ फाइल फोटो

By

Published : Apr 21, 2019, 11:45 PM IST

वाशिंगटनः अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि रविवार को श्रीलंका में हुए बम धमाकों में मारे गए लोगों में अमेरिकी भी शामिल हैं.

पोम्पियो ने अपने एक बयान में कहा, श्रीलंका में हु़ए हमले की जानकारी अब सामने आ रही हैं, लेकिन हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मारे गए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं.

उन्होंने आगे कहा,"अमेरिकी दूतावास हमले से पीड़ित सभी अमेरिकी नागरिकों और उनके परिजनों को हर प्रकार की सहायता मुहैया कराने के लिये अथक प्रयास कर रहा है."

बता दें कि श्रीलंका में हु़ए बम धमाकों में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं व 450 से अधिक घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details