दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान : इमरान की कैबिनेट के सात सलाहकारों के पास दोहरी राष्ट्रीयता - प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्रिमंडल के कम से कम सात सदस्य या तो दोहरी राष्ट्रीयता रखते हैं या अन्य देशों के स्थायी निवासी हैं. इस बात का खुलासा सरकार द्वारा जारी विवरण से हुआ है. दोहरी राष्ट्रीयता रखने वाले सभी सदस्य गैर-निर्वाचित हैं और प्रधानमंत्री के विशेष सहायक के रूप में काम कर रहे हैं, जिन्हें SAPM भी कहा जाता है.

इमरान खान
इमरान खान

By

Published : Jul 19, 2020, 5:17 PM IST

इस्लामाबाद : प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्रिमंडल के कम से कम सात सदस्य या तो दोहरे राष्ट्रीयता रखते हैं या अन्य देशों के स्थायी निवासी हैं. गैर-निर्वाचित सदस्यों की संपत्ति और राष्ट्रीयताओं का खुलासा करने के लिए विपक्ष द्वारा बढ़ती मांगों के बीच सरकार द्वारा जारी किए गए विवरण से इस बात का खुलासा हुआ.

सरकार द्वारा इन सदस्यों की संपत्ति और राष्ट्रीयता का विवरण मंत्रिमंडल की वेबसाइट पर डाला गया है. सरकार ने बढ़ती आलोचनाओं के मद्देनजर यह कदम उठाया है.

पाकिस्तान के सूचना मंत्री शिबली फराज ने ट्वीट करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर इस सूचना को सार्वजनिक किया गया है. वस्तुतः प्रधानमंत्री के करीबी लोगों की संपत्ति की घोषणा करने के लिए कहा गया है.

वस्तुतः जब इमरा खान विपक्ष में थे, तब उन्होंने सार्वजनिक कार्यालयों पर कब्जा करने वाले विदेशी में रहने वाले नागरिकों की आलोचना की थी.

उल्लेखनीय है कि दोहरी राष्ट्रीयता रखने वाले सभी सदस्य गैर-निर्वाचित हैं और प्रधानमंत्री के विशेष सहायकों के रूप में काम कर रहे हैं, जिन्हें SAPM भी कहा जाता है.

दोहरी राष्ट्रीयता रखने वाले जिन लोगों के नाम सार्वजिनक किए गए हैं, उनमें से प्रधानमंत्री के 20 विशेष सलाहकार भी शामिल हैं.

दोहरी राष्ट्रीयता रखने वालों में राजनीतिक मामलों के SAPM, शाहबाज गिल (US), पेट्रोलियम के सलाहाकार नदीम बाबर (US), विदेश मामलों के सलाहाकार सैयद जुल्फिकार बुखारी (UK) और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलें के सलाहाकार मोइद यूसुफ (US) शामिल हैं.

इस सूची में पावर डिवीजन पर SAPM शहजाद कासिम (US), पार्लियामेंट्री कोऑर्डिनेशन के सलाहाकार नदीम अफजल गोंडल (कनाडा) और डिजिटल पाकिस्तान के सलाहकार तानिया एस एड्रस (कनाडा और सिंगापुर) के नाम भी शामिल हैं.

सरकार द्वारा जारी विवरण में गैर-निर्वाचित सलाहकारों का विवरण से खुलासा हुआ है कि बाबर के पास पाकिस्तान में 31 करोड़ रुपये जबकि अमेरिका में 31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. उनकी व्यावसायिक राशि 2.15 अरब रुपये से अधिक है.

पढ़ें - पाकिस्तान : फर्जी लाइसेंसधारी 15 और पायलट निलंबित, कुल संख्या हुई 93

वहीं, बुखारी के पास पाकिस्तान और ब्रिटेन दोनों देशों में संपत्तियां हैं. वह पाकिस्तान में टोयोटा लैंड क्रूजर और यूके बेंटले (2017), रेंज रोवर और दो मर्सिडीज में चार वाहनों का मालिक हैं.

इनके अलावा एड्रस के पास अमेरिका, ब्रिटेन और सिंगापुर में काफी संपत्तियां हैं.

प्रधानमंत्री के सूचना और प्रसारण विशेष सलाहाकार लेफ्टिनेंट जनरल असीम सलीम बाजवा के पास विदेशों में 1.4 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति है. इसमें एक मकान, प्लॉट, वाणिज्यिक प्लॉट और कृषि भूमि (65 एकड़) सहित आठ संपत्तियां हैं.

वित्त मामलों के सलाहकार हाफिज शेख के पास विदेशों में लगभग 30 करोड़ रुपये की संपत्ति, जबकि वाणिज्य सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद के पास 2 अरब रुपये से अधिक की संपत्ति है.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक, पाकिस्तान में एक विदेशी नागरिक चुनाव नहीं लड़ सकता. चुनाव लड़ने वाले सभी लोग चुनाव से पहले अपनी संपत्ति की घोषणा करते हैं. हालांकि गैर-निर्वाचित सदस्यों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details