दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अफगानिस्तान : शादी समारोह में दागे गोले, सात लोगों की मौत

उत्तरी अफगानिस्तान में एक विवाह समारोह पर मोर्टार से गोले दागे जाने का मामला सामने आया है. इसकी चपेट में आने से सात लाेगाें की माैत हाे गई.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

By

Published : May 30, 2021, 4:35 PM IST

काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान में एक विवाह समारोह पर मोर्टार से गोले दागे गए. इसकी चपेट में आकर कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. मरने वालों में अधिकतर बच्चे शामिल थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

कापीसा प्रांत के पुलिस प्रवक्ता शहयाक शोरेश ने रविवार को कहा कि तालिबान चरमपंथियों ने तागब जिले में एक सरकारी सुरक्षा चौकी को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे, जिनकी चपेट में एक मकान भी आ गया. उन्होंने कहा कि हमला बीती रात हुआ.

हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने ट्वीट कर पुलिस पर आम लोगों के मकान को निशाना बनाकर मोर्टार से कई गोले दागने का आरोप लगाया. तालिबान और सरकारी सुरक्षा बल हमलों के लिये एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में हमलावरों की पहचान मुश्किल से हो पाती है.


इसे भी पढ़ें :अफगानिस्तान में शादी समारोह पर मोर्टार से गोले दागे गए, सात लोगों की मौत

संयुक्त राष्ट्र ने दोनों पक्षों से आम नागरिकों की रक्षा के लिये अधिक एहतियात बरतने की अपील की है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details